चूरू. जिले में रुपए के लेन-देन को लेकर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने शहर के नयाबास में किराए के मकान में रह रहे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
इससे पहले मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदोलिया ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई और साक्ष्य जुटाए. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह और उसका पति किराए के मकान में रह रहे थे. उन्होंने शहर के ही ओमप्रकाश, ज्ञानी और ललिता को कुछ पैसे उधार दिए थे. उधार दिए पैसे मांगने पर आरोपियों ने करीब एक महीने पहले पीड़ित दंपती पर हमला किया था, जिसमें बुजुर्ग महिला घायल हो गई थी.