राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुजुर्ग को उधार दिया पैसा मांगना पड़ा भारी, आरोपियों ने पीट-पीट कर की हत्या - Rajasthan News

चूरू में पैसे के लेनदेन को लेकर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. उधार दिए पैसे मांगने से नाराज आरोपियों ने एक महीने पहले भी बुजुर्ग दंपती से मारपीट की थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murder case of elderly in Churu,  Elderly beaten to death in Churu
बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Dec 4, 2020, 9:33 PM IST

चूरू. जिले में रुपए के लेन-देन को लेकर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने शहर के नयाबास में किराए के मकान में रह रहे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या

इससे पहले मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदोलिया ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई और साक्ष्य जुटाए. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह और उसका पति किराए के मकान में रह रहे थे. उन्होंने शहर के ही ओमप्रकाश, ज्ञानी और ललिता को कुछ पैसे उधार दिए थे. उधार दिए पैसे मांगने पर आरोपियों ने करीब एक महीने पहले पीड़ित दंपती पर हमला किया था, जिसमें बुजुर्ग महिला घायल हो गई थी.

पढ़ें-अजमेर में अतिक्रमण हटाने गए दस्ते पर पथराव, दो आरोपी गिरफ्तार

मृतक की पत्नी ने बताया कि इसका मामला पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. इसके बाद उधार दिए पैसे मांगने और मामला दर्ज करवाने से नाराज हुए आरोपियों ने बुजुर्ग दंपती के घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. घटना में 62 वर्षीय डूंगर सिंह की मौत हो गई. फिलहाल, कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details