राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में अवैध अंग्रेजी शराब के 95 कार्टून जब्त, 2 गिरफ्तार - पुलिस ने चूरू से 95 कार्टन अवैध शराब की जब्त

नेशनल हाइवे 52 पर एक ट्रक में अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. कार्रवाई करने पर एक ट्रक से 95 कार्टून में अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है. इसी के साथ दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया.

churu news, illegal liquor seized by police churu, 95 cartons of illegal liquor seized by police churu, two people transporting illegal liquor arrested churu, चूरू समाचार, पुलिस ने चूरू से अवैध शराब जप्त की,  पुलिस ने चूरू से 95 कार्टन अवैध शराब जप्त की, अवैध शराब ले जाते दो लोग गिरफ्तार चूरू
अवैध अंग्रेजी शराब के 95 कार्टन जप्त

By

Published : Nov 29, 2019, 2:08 PM IST

चूरू.सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को एनएच 52 पर रोही खसोली के पास एक ट्रक में 95 कार्टून में ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है.

अवैध अंग्रेजी शराब के 95 कार्टन जप्त

सूचना मिलते ही सदर पुलिस की ओर से जांच शुरू की गई. सदर पुलिस ने मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए दोनों ही आरोपी चूरू जिले के हैं. पुलिस ने मोरथल (तारानगर) के राकेश कुमार और निम्बा हमीरवास के सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें :रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी का निधन, 4 बार रहे चुके थे विधायक

जब्त की गई ट्रक में करीब दो हजार चावल के कट्टे थे. हरियाणा निर्मित यह अवैध शराब चावल के कट्टों के बीच में छुपा कर गुजरात ले जाई जा रही थी. यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई. बता दें कि जिला पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ज्यादातर शराब हरियाणा निर्मित होती हैं और गुजरात में सप्लाई की जाती हैं. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details