रतनगढ़ (चूरू).जिले के रतनगढ़ में पिछले महिने भागवत कथा के दौरान चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी. इस मामले में दर्ज शिकायत के बाद रतनगढ़ पुलिस ने 6 महिलाओं को बापर्दा और तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इन सभी 6 आरोपी महिलाओं को न्यायालय से तीन दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया, जिसके बाद आरोपियों को चूरू जेल से रतनगढ़ लेकर लाया गया.
जानकारी के अनुसार रतनगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें बांसवाड़ा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर 20 नवम्बर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक 21 वर्षीय युवती सहित पांच महिलाएं और तीन युवक शामिल है. गौरतलब है कि स्थानीय तालवाले बालाजी मंदिर में पिछले महीने हुई भागवत कथा के अंतिम दिन छह महिलाओं के गले से सोने की चेन टूटने की घटनाएं हुई थी. जिसके बाद इस घटना की शिकायत दर्ज करवायी गई. जिसके बाद पुलिस ने कथा की रिकॉर्डिंग से आरोपियों की पहचान की.
पुलिस की तफ्तीश के दौरान घटना में अन्तरराज्यीय गिरोह होने की बात सामने आई. पुलिस ने वहां जेल में बन्द उक्त महिलाओं और युवकों को यहां के कैमरों में आई तस्वीरों से मिलान करने पर उनके चेहरे मिलते पाए गए.
पढ़ें- निरंतर शिक्षा ही सही शिक्षा है
जिस पर उक्त आरोपियों को पुलिस ने बांसवाड़ा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. उक्त आरोपी बांसवाड़ा के देलवाड़ा में चल रहे सत्संग में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे. तब इन्हें रंगे हाथों वहां पकड़ लिया गया था तथा पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के कई थानों में मामले दर्ज है.
इससे पहले सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है. जहां से तीनों युवकों को 4 दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया था और सभी 6 महिलाओं को न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया था. इसके बाद तीनों युवकों का 28 नवम्बर तक रिमाण्ड लिये जाने के बाद सोमवार को सभी 6 महिलाओं का भी रिमाण्ड 28 नवम्बर तक ले लिया गया है.