चूरू. जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने को लेकर काफी अलर्ट है. अब तक जिले में कुल 90 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए हैं. इनमें से तीन व्यक्तियों का आइसोलेशन पीरियड पूरा हो गया है और वो पॉजिटिव नहीं पाए गए, जबकि 87 लोगों को अभी भी होम आइसोलेशन पर रखा गया है.
चिकित्सा विभाग की मानें तो अभी इनमें से एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है, लेकिन इसके बाद भी जिला कलेक्टर संदेश नायक ने एहतियात के तौर पर इन सभी लोगों को घर में ही रहने को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है. तो वहीं बीट कांस्टेबल को भी इनकी निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही निर्देशों की पालना न करने पर प्रशासन को कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.