चूरू.रामगढ़ के पास एनएच 52 पर गुरुवार को सालासर जातरुओं से भरी बोलेरो जीप को ट्रक ने टक्कर (Churu Road Accident) मार दी. हादसे में महिला और बच्चे सहित 8 लोग घायल हो गए. घायलों को चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. घायल हरियाणा राज्य के हैं जो सालासर बालाजी धोक लगाने जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए.
Churu Road Accident: NH-52 पर भीषण सड़क हादसा, सालासर जा रहे 8 लोग घायल - Rajasthan hindi news
चूरू में गुरुवार को नेशनल हाईवे 52 के पास एक बोलेरो को जीप (Churu Road Accident) ने टक्कर मार दी. हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई. जानकारी के मुताबिक (Salasar devotees injured in Churu) हरियाणा के रूपवास निवासी नितिका, रजत, राधा, आईना, भूमिका, रामनिवास, दीपक और विक्रम बोलेरो से सालासर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रामगढ़ के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया. वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें-Accident in Dholpur:अज्ञात वाहन की टक्कर से मामा की मौत, भांजा हुआ गंभीर घायल