राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सामने आए 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 387 पर पहुंचा आंकड़ा - कोरोना पॉजिटिव मरीज

चूरू में रविवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में अब तक 13 हजार 540 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 387 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज, Churu News
चूरू में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 12, 2020, 10:30 PM IST

चूरू. जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चूरू में रविवार शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 387 हो गई है.

पढ़ें:'आत्मनिर्भर भारत' मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच : सांसद दीया कुमारी

सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 8 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ के बिदासर के 2, सरदारशहर के 2, चंडीगढ़ से आया एक व्यक्ति, पहले मिले कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 2 और राजगढ़ में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की सीमाओं के सील करने के आदेश के बाद जिले की हरियाणा से सटी सीमा को सील कर दिया गया है. सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि लसेड़ी के पास चिकित्सा विभाग की टीमों ने भी डेरा डाल दिया है.

पढ़ें:CM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष

सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में अब तक 13 हजार 540 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 387 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना के 54 एक्टिव केस हैं. वहीं, 3 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इनमें एक जिले की सुजानगढ़ तहसील का युवक है. दूसरी मौत जिले की तारानगर तहसील में एक महिला की हुई है और तीसरी मौत चूरू के जासासर गांव के एक युवक की हुई है.

राजस्थान में रविवार को सामने आए 644 कोरोना मरीज

राजस्थान में रविवार को 644 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 24,392 पर पहुंच गया है और कुल मौतों का आंकड़ा 510 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,54,080 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 18,103 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17,734 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5,779 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details