चूरू. एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए मेडिकल कॉलेजों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण जारी है. चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय कोटे में अब तक केवल एक छात्र ने ही प्रवेश लिया है. अभी तक 22 सीट केंद्रीय कोटे में खाली हैं, जबकि केंद्रीय कोटे में पहले चरण की काउंसलिंग की तिथि 8 जुलाई को समाप्त हो गई. वहीं राज्य कोटे में प्रथम चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन तक करीब 75 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज चूरू के प्रिंसिपल डॉ सीताराम गोठवाल ने बताया कि पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी है. काउंसलिंग के बाद अब तक कॉलेज में करीब 76 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दी है. यहां पर उनके प्रमाण पत्रों का वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. 12 जुलाई को पहले चरण की काउंसलिंग संपन्न हो जाएगी.