चूरू.कहते हैं घर के बुजुर्ग बच्चे के समान होते है. यही कारण है कि बच्चों की तरह ही उनकी भी देखभाल की जाती है. लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग है, जो इन्हें प्यार एवं स्नेह देने की जगह उनके साथ ही बर्बरता की सारी हदें पार करते हैं. कुछ ऐसा मामला सोमवार को चूरू जिले में देखने को मिला. जहां एक बुजुर्ग महिला पर उसके ही पोते की बहू ने उसके साथ मारपीट की.
वृद्धा के साथ पोते की बहू ने की मारपीट बता दें कि जिले के रतननगर कस्बे में एक 75 वर्षीय वृद्धा के साथ उसके पोते की बहू ने मारपीट की. इसके बाद पीड़िता को राजकीय भरतियां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्थानीय रतननगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-बाड़मेरः घर में घुसकर बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट, VIDEO VIRAL
इस संबंध में पोते की बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर 75 वर्षीय वृद्धा ने चूरू एसपी परिस देशमुख के समक्ष पेश होकर उनसे न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद हरकत में आई रतननगर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पर्चा बयान लिए. इसके बाद पोते बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर रतननगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने बताया कि उसके पति का 7 वर्ष पहले देहांत हो गया था, जिसके बाद से उसे कहासुनी के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस बीच उसके कई बार मारपीट किए गए. अब जब सहने की सारी सीमाएं पार हो गई तो पीड़िता खुद के लिए न्याय की गुहार लगाई है.