चूरू.पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि कार्यक्रम में इस बार कोविड- 19 का भी असर देखा गया. समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने ध्वजारोहण किया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राज्यपाल के भाषण का वाचन किया. कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली तो कोरोना कॉल के चलते इस बार समारोह में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति नहीं हुई. कोरोना को देखते हुए पुरस्कार वितरण समारोह को भी स्थगित कर दिया गया.
कोरोना कॉल को देखते हुए कार्यक्रम में जहां हर बार से अलग जिला स्तरीय कार्यक्रम का यहां आयोजन देखने को मिला तो वहीं सुरक्षा के भी यहां चाक-चौबंद इंतजामात देखे गए. समारोह स्थल में जांच पड़ताल के बाद ही जहां प्रवेश दिया गया तो कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की थर्मल स्क्रींनिंग की गई. साथ ही सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए, जिसके बाद ही अथितियों ने प्रवेश लिया.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन