राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में हर्षोल्लास से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस, भाटी और राठौड़ ने दी शुभकामनाएं

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वजारोहण किया. विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी समारोह में शिरकत की.

Higher education minister hoisted the flag in Churu, चूरू में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ध्वजारोहण
चूरू में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 5:35 PM IST

चूरू. जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वजारोहण किया. विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी समारोह में शिरकत की. इस मौके पर मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली.

चूरू में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ध्वजारोहण

समारोह में एडीएम पीआर मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया और जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ सभापति पायल सैनी ने शहीद वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

पढ़ें-ट्रैक्टर परेड : शाहजहांपुर बॉर्डर से हरियाणा में दाखिल हुए किसान, बढ़ाए सुरक्षा के इंतजाम

जिला मुख्यालय की लाइन पुलिस मैदान में हुए जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा, वन, नगर परिषद, कृषि शिक्षा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, वाटर शेड, जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास, राजस्थान पुलिस वह महिला पुलिस ने आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया. झांकी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राजस्थान महिला पुलिस प्रथम,वाटर शेड द्वितीय और जिला परिषद की झांकी को तृतीय स्थान पर रहने पर समारोह में उपस्थित अतिथियों की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details