चूरू.जिले में प्रतिबंध के बावजूद भी चाइनीज मांझे का बिकना खत्म ही नहीं हो रहा है. इसके चलते लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान जारी है. इसके लिए सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझे को जब्त करते हुए नष्ट कर दिया.
चाइनीज मांझे को जब्त कर किया नष्ट दरअसल, ये कार्रवाई जिला कलेक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर किया गया था. जिसमें रतननगर कस्बे में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कस्बे में अवैध रूप से बिक रहे 68 किलो चाइनीज मांझे को जब्त कर नष्ट किया है.
पढ़ें- 'मेरे साथ जो हुआ वो आपके साथ न हो, इसलिए सावधान और सतर्क रहें'
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि इस चाइनीज मांझे की क्रय और विक्रय पर धारा 144 के तहत प्रतिबन्ध लगाया गया है, जिसके तहत अगर कोई बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मकर सक्रांति के पर्व पर ईटीवी भारत भी अपने दर्शकों से यह अपील और गुजारिश करता है कि आप इस प्लास्टिक मांझे का उपयोग ना ही खुद करे और ना ही किसी और को करने दें. प्लास्टिक का यह मांझा ना केवल आम नागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, बल्कि आसमान में उड़ने वाले पक्षियों के लिए भी घातक है.