राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू की 6609 मेधावी बेटियों को मिला गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार, 32 को मिला इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड

6 हजार 609 मेधावी बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया. 32 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड मिला है. इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के तहत 10वीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को 75 हजार रुपए मिलेंगे. वहीं 12वीं की 24 छात्राओं को एक लाख रुपए और स्कूटी मिलेंगी.

Churu news, Gargi Award in churu, meritorious daughters
6609 मेधावी बेटियों को मिला गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार

By

Published : Feb 16, 2021, 9:52 PM IST

चूरू. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को जिले में 6 हजार 609 मेधावी बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया. कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाली छात्रा को तीन हजार और अगले वर्ष फिर से इसी छात्रा को तीन हजार रुपए इस योजना के तहत मेघावी छात्राओं को मिलेंगे. 12वीं पास आउट छात्रा को 5 हजार रुपए मिलेंगे.

6609 मेधावी बेटियों को मिला गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार

बता दें कि जिले की 32 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड मिला है. इसमें आठ बालिका 10वीं की है और 24 बालिका कक्षा 12वीं की है. इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के तहत कक्षा 10वीं की छात्राओं को 75 हजार रुपए और 12वीं की 24 छात्राओं को एक लाख रुपए और स्कूटी मिलेगी. राजकीय बांग्ला उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि हमें बालिका शिक्षा की तरफ ध्यान देना होगा.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को दी चादर, कल करेंगे पेश

उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा की ओर लाने के लिए शिक्षकों को अभिभावकों को प्रेरित करना होगा. बालिकाएं किसी से कम नहीं है, आगे जाकर यह बालिकाएं देश का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने कहा कि एक बेटी दो घरों में शिक्षा की अलख जगाती है. समारोह में संस्था प्रधान निर्मला गहलोत ने शाला की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. सभापति पायल सैनी ने पुरस्कृत होने वाली छात्राओं को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details