राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना के 60 संदिग्धों का सैंपल लिया गया, सभी सर्दी-जुकाम से पीड़ित - कोरोना संदिग्ध का सैंपल लिया गया

चूरू के अग्रसेन नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विभाग की टीम ने 60 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए हैं, इनमें से अधिकतर लोग सर्दी-जुकाम और खांसी से पीड़ित हैं. ये सभी लोग कच्ची बस्ती के रहने वाले हैं और घुमंतू हैं.

Churu news, corona suspects, corona virus
चूरू में कोरोना के 60 संदिग्धों का सैंपल लिया गया

By

Published : Apr 30, 2020, 11:13 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के अग्रसेन नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देर शाम 60 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें कई लोग खांसी जुखाम से पीड़ित थे. बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी ने बताया कि सैंपल लेने वालों में अधिकतर लोग कच्ची बस्ती में रह रहे घुमंतु परिवार के लोग है.

चूरू में कोरोना के 60 संदिग्धों का सैंपल लिया गया

जिले के सभी 14 कोरोना पॉजिटिवों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगिटिव आने के बाद चूरू जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग कोरोना महामारी को लेकर अब और भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिले के सभी लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव से नेगिटिव होने के बाद ना सिर्फ चूरू कोरोना की चेन को तोड़ने में कामयाब रहा, बल्कि सभी 14 कोरोना पॉजिटिवों की नेगिटिव रिपोर्ट आने के बाद जल्द रिकवरी करने वाला भी देश और प्रदेश में जिला बन गया है. यही नहीं कोरोना मुक्त होने के बाद चिकित्सा विभाग ने अब पहले से और ज्यादा स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग के कार्य को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें-विशेष : कोरोना वायरस महामारी और भारत के पड़ोसी देश...

इसी कड़ी में बुधवार को जिला मुख्यालय के अग्रसेन नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देर शाम चिकित्सा विभाग की टीम ने 60 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए, इनमें से अधिकतर लोगों को सर्दी जुकाम खांसी से पीड़ित थे. बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी ने बताया कि यह सभी लोग कच्ची बस्ती में रह रहे हैं और घुमंतू परिवार के लोग हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश से आए लोग भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details