चूरू. जिला मुख्यालय के अग्रसेन नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देर शाम 60 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें कई लोग खांसी जुखाम से पीड़ित थे. बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी ने बताया कि सैंपल लेने वालों में अधिकतर लोग कच्ची बस्ती में रह रहे घुमंतु परिवार के लोग है.
जिले के सभी 14 कोरोना पॉजिटिवों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगिटिव आने के बाद चूरू जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग कोरोना महामारी को लेकर अब और भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिले के सभी लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव से नेगिटिव होने के बाद ना सिर्फ चूरू कोरोना की चेन को तोड़ने में कामयाब रहा, बल्कि सभी 14 कोरोना पॉजिटिवों की नेगिटिव रिपोर्ट आने के बाद जल्द रिकवरी करने वाला भी देश और प्रदेश में जिला बन गया है. यही नहीं कोरोना मुक्त होने के बाद चिकित्सा विभाग ने अब पहले से और ज्यादा स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग के कार्य को बढ़ा दिया है.