चूरू.राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सादुलपुर थाना अंतर्गत एक गांव के खेत में बनी ढाणी में स्थित पानी के कुंड पर दोपहर में पढ़ रही एक 6 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ 14 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
घटना के बाद 14 वर्षीय किशोर खून से लथपथ बालिका के कपड़े लेकर फरार हो गया. घटना के वक्त बालिका की मां नरेगा पर मजदूरी करने गई हुई थी. सादुलपुर थानाधिकारी सुभाष ने बताया कि पीड़ित बालिका की मां ने मामला दर्ज करवाया कि वह खेत में ढाणी बनाकर अपने परिवार के साथ निवास करती है. गत 24 दिसंबर को दोपहर 1 बजे उसकी नाबालिग 6 वर्षीय पुत्री खेत में बने पानी के कुंड पर बैठकर पढ़ रही थी. उसी वक्त रिश्ते में उसका 14 वर्षीय चाचा खेत में घुस गया. उसने नाबालिग बालिका का मुंह दबाकर पास बने छप्पर में ले जाकर दुष्कर्म किया.