सुजानगढ़ (चूरू).इन दिनों प्रदेश में चोरी-डकैती की वारदातें रोजाना ही सुनने को मिल रही है. इसे लेकर अब पुलिस भी काफी सतर्क हो गई है. इसी क्रम में चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 नकबजनों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी एक कार में बैठकर एक ट्रक को लूटने की योजना बना रहे थे.
पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रक को लूटने की योजना बना रहे है. मुखबिर के मुताबिक गुलेरिया होटल के पास गनोड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक कार में 5-6 लोग बैठे थे.
इस पर सीआई मनोज कुमार मय जाप्ते के साथ गनोड़ा रोड पर खड़ी कार के पास पहुंचे. इसके बाद जब कार में बैठे लोगों की सुनी गई तो उनका कहना था कि किसी अच्छे माल वाले ट्रक को लूटने तथा ड्राइवर या खलासी द्वारा विरोध करने पर तलवार या धारिया से काट दिया जाएगा. तभी सीआई मनोज ने साथ आए पुलिसकर्मियों के सहयोग से गाड़ी को घेर कर आरोपियों को नहीं हिलने की चेतावनी दी.
पढ़ें-भरतपुरः कामां में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप