चूरू. जिले में जब से प्रवासियों के लौटने का दौर शुरू हुआ है, तब से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट में भी 6 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 161 हो गई है.
कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव मिले इन 6 लोगों में से 3 लोग चूरू शहर के हैं और 3 व्यक्ति तारानगर के हैं. पॉजिटिव मिले ये सभी 6 लोग प्रवासी हैं. चूरू शहर के वार्ड नंबर 18 में संक्रमित मिला व्यक्ति कोलकाता से लौटा था, वार्ड नंबर 39 में पॉजिटिव मिला व्यक्ति दिल्ली से लौटा था और वार्ड नंबर 58 में पॉजिटिव मिला व्यक्ति मुंबई से लौटा था. वहीं, तारानगर ब्लॉक में पॉजिटिव मिले 3 संक्रमितों में से 2 व्यक्ति जयपुर से लौटे थे. जबकि, एक व्यक्ति नागौर से आया था. तारानगर ब्लॉक लंबे समय तक कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था, लेकिन अब यहां भी कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.