रतनगढ़ (चूरू). बिजली कंपनी के स्टोर से लाखों रुपए का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यूपी के औरैया से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 12 अगस्त को राजलदेसर थाने के पायली गांव में कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन कंपनी के गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों को बंधक बनाकर अज्ञात लोगों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया था.
पढ़ें:अरुण शौरी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया
13 अगस्त को कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेशचंद्र उपाध्यायन ने केस दर्ज करवाया था कि उनकी कंपनी बीकानेर-खेतड़ी 765 केवी डी/सी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कर रही है. कंपनी का स्टोर पायली गांव के पास एनएच-11 पर स्थित है. जिसमें 12 अगस्त को रात साढ़े 11 बजे 15 से 20 अज्ञात लोग आए और वहां काम कर रहे गार्ड अरविंद और कमलेश के पैर बांध दिए और कंडक्टर ड्रम 8, एनओएस लगभग 17.6, केएम लेंथ अनुमानित मूल्य 48 लाख, आरमर राड़ के 15-20 सेट जिसका अनुमानित मूल्य 3 लाख रुपए, टावर पार्टस 5-7 एमटी (अनुमानित मूल्य 6 लाख) यानी कुल 57 लाख रुपयों का सामान ट्रक में लोढ़ कर ले गए.
जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर डाला और उनकी कॉल हिस्ट्री खंगालनी शुरू की. जिसके बाद पुलिस को लीड मिली. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर टीम ने आरोपितों की तलाश के लिए कानपुर, आगरा, फतेहपुर, दिल्ली, गुरूग्राम और दूसरे स्थानों पर दबिश दी. आखिर में बुधवार को यूपी के औरैया के गांव नौगवां निवासी कोमल सिंह जाटव और पप्पू उर्फ जसवंतसिंह जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.