चूरू.पिछले दिनों जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में परिवहन विभाग और पुलिस ने 5 महीनों में 500 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए हैं. जिनका कारण था जनता की ओर से यातायात नियमों के प्रति बरती जा रही लापरवाही. जिसके चलते चूरू में 4 से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जाएगा. जिसमें लोगों से यातायात नियमों की पालना के लिए अपील की जाएगी.
चूरू में यातायात नियमों के पालन को लेकर होगी अपील, पिछले 5 महीनों में 500 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित - चूरू परिवहन विभाग
चूरू में पिछले 5 महीनों में परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से 500 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया है. यानि कि हर महीने 100 लोगों के लाइसेंस यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने के चलते निलंबित हुए हैं.
पढ़ें: #Corona : 20 दिन तक घरों में कैद रखा, खाने-पीने तक के पड़ गए थे लाले: चीन से लौटी MBBS छात्रा
परिवहन विभाग ने बताया कि पांच महीने में कई प्रकार के नियम तोड़ने के कारण वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. विभाग का कहना है कि इनमें ज्यादातर मामले गति सीमा का उल्लंघन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातचीत करने, शराब पीकर वाहन चलाने, राष्ट्रीय राजमार्गों पर खतरनाक तरीके से वाहन पार्किंग करने और यात्री वाहनों में ओवर लोडिंग के हैं. जिनको लेकर इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरुक किया जाएगा.