राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: क्रिकेट बुक चलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, 35 हजार रुपये जब्त - churu news

चूरू के सरदारशहर के वार्ड-26 में जिला स्पेशल टीम ने क्रिकेट की बुक चलाने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी किराए का मकान लेकर क्रिकेट की बुक चला रहे थे. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

क्रिकेट बुक चलाने का मामला, churu news, चूरू में आरोपी गिरफ्तार
चूरू में क्रिकेट बुक चलाने के मामले में 5 गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 10:00 AM IST

चूरू.जिले केसरदारशहर के वार्ड-26 में जिला स्पेशल टीम ने क्रिकेट की बुक चलाने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से जिला स्पेशल टीम ने 8 मोबाइल, एक लैपटॉप, 1 टीवी, एक डिश और 35 हजार रुपये नगद जब्त किया है. साथ ही 22 लाख रुपये के हिसाब की कॉपी बरामद हुई है.

पढ़ें:कोटा: यात्रियों के बैग में कट लगाकर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, यूपी से कोटा आकर कर रहे थे वारदात...

बताया जा रहा है कि जिला स्पेशल टीम के इंचार्ज राकेश सांखला, कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया, धर्मेंद्र, मुकेश कुमार, विद्याधर ने 3 नंबर स्कूल के पास पवन के घर में दबिश देकर वार्ड नंबर-41 निवासी प्रवीण डागा, वार्ड-9 निवासी रोहित स्वामी, वार्ड-31 निवासी आरिफ तेली, वार्ड-28 निवासी वसीम, वार्ड-14 निवासी महेंद्र सिंह को क्रिकेट का सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया है. उनके पास से 8 मोबाइल, एक लैपटॉप, 1 टीवी, एक डिश और 35 हजार रुपये नगद जब्त किया गया है. साथ ही 22 लाख रुपये के हिसाब की कॉपी बरामद हुई है.

पढ़ें:धौलपुर: गैंगसा संचालक पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है. आरोपी किराए का मकान लेकर क्रिकेट की बुक चला रहे थे. थाना अधिकारी ने बताया कि इनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं, इस पर भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details