चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील में नसबंदी शिविर में नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत मामले में शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए हैं.
पुलिस ने यहां नसबंदी शिविर का आयोजन करने वाले एनजीओ शुभम पैरा मेडिकल समिति के सेकेट्री संदीप शर्मा, कोऑर्डिनेटर रमेश जितरवाल, कंपाउंडर प्रवीण जानू, प्रवीण झाझड़िया और नर्स रुचि पॉल को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक के पुलिस अनुसंधान में जो मामले में खुलासा हुआ है, वो काफी चौंकाने वाला है. पुलिस के अनुसंधान में सामने आया कि बिना डॉक्टर ही नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया और बिना परफेक्ट डॉक्टर के महिलाओं के ऑपरेशन किए गए, जिसका नतीजा यह रहा कि एक महिला को अपनी जान देकर सिस्टम की इस घोर लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी.
यह है पूरा मामला...