रतनगढ़ (चूरू).जिले में इन दिनों लपका गिरोह सक्रिय है. गिरोह के बदमाश कभी चिकित्सालय में तो कभी बैंकों में आये दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को इन की गिरफ्तारी में कोई सफलता नहीं मिली है. शुक्रवार को स्थानीय SBI बैंक में रुपए जमा कराने के लिए गए व्यक्ति की जेब से 49 हजार रुपए गायब हो गए.
एक व्यक्ति के 49 हजार पार प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथपुरा निवासी 40 वर्षीय भंवर सिंह जाट एसबीआई बैंक के अपने सेविंग खाता में 56 हजार रुपए जमा करवाने के लिए गया था. जिस पर बैंक अधिकारी द्वारा बताया गया है कि उनके खाते में पैनकार्ड जुड़ा हुआ नहीं है, इसलिए 49 हजार से अधिक जमा नहीं करवा सकते है.
पढ़ेंःतीन तलाक से जुड़े निर्णय की पहली वर्षगांठ, BJP मुख्यालय पहुंच मुस्लिम महिलाओं ने PM को दिया धन्यवाद
इस पर पीड़ित भंवर सिंह ने बाकी रुपये निकाल कर मुख्य दरवाजे के बाहर रुपयों की डिटेल पर्ची में भर रहा था, इसी दौरान एक अज्ञात लड़के ने उनकी जेब से 49 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गया. घटना की सूचना पीड़ित ने बैंक प्रशासन और पुलिस को दी.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो तीन लड़के बैंक से निकलते हुए दिखाई दिए है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर तीनों लड़कों की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में भंवर सिंह ने रतनगढ़ पुलिस थाने में भी लिखित रिपोर्ट दे दी है. पीड़ित भंवर सिंह होमगार्ड कर्मी है. वहीं पुलिस ने इस सम्बंध में अभी तो कोई मामला दर्ज नहीं किया है.