राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे की तलाश में एक पिता, दर-दर भटकने को मजबूर - streets in search of his son

जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 17 में एक पिता 16 वर्षीय लापता बेटे की तलाश में हाथ में फोटो लिए सड़कों पर दर-दर भटकने को मजबूर है. कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाने के 22 दिन बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई. पीड़ित पिता ने ईटीवी भारत के माध्यम से लगाई अपने बेटे से घर आने की गुहार.

चूरू की खबर, 45 वर्षीय पिता अपने बेटे की तलाश में, कोतवाली थाने में मामला दर्ज, streets in search of his son,45 year old father forced to wander
बेटे की तलाश में सड़कों पर भटकने को मजबूर एक पिता

By

Published : Jan 2, 2020, 3:14 PM IST

चूरू.45 वर्षीय पिता अपने बेटे की तलाश में उसकी फोटो को हाथों में लेकर सड़कों पर दर -दर भटकने को मजबूर है. चल रहे हर उस राहगीर से वह पूछता है कि मेरे बेटे को आपने कहीं देखा क्या.

बेटे की तलाश में सड़कों पर भटकने को मजबूर एक पिता

लेकिन जवाब ना के बराबर ही मिलता है. 45 वर्षीय याकूब ने बताया कि कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. लेकिन पुलिस केवल आश्वासन दे रही है.

पढ़ें: स्पेशल: खुले आसमान के नीचे बीत रही रैन...बसेरे का नहीं है इंतजाम

याकूब ने बताया कि 9 दिसंबर को बेटा यह कहकर घर से निकला कि वह दोस्तों के साथ खेलने जा रहा है. लेकिन उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा. याकूब ने ईटीवी भारत के माध्यम से गुहार लगाई है. बेटे के लापता होने के गम में 16 वर्षीय जाबिद की मां ने अपनी सुध-बुध खो दी है और पूरे दिन एक ही रट लगाए रहती है कि मेरा बेटा कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details