रतनगढ़. तहसील के गांव पाबूसर में शुक्रवार की रात दो जनों ने 40 वर्षीय व्यक्ति पर कुल्हाड़ी व लाठी से वार कर हत्या कर (40 year old beaten to death in Churu) दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना को लेकर मृतक के 22 वर्षीय भतीजे ने रतनगढ़ पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव पाबूसर निवासी गणेश मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि गांव का एक युवक शराब के नशे में उसके घर आया तथा गालियां निकालनी शुरू कर दी. जिस पर भंवरलाल ने उसे धक्का देकर वहां से निकाल दिया. घटना के बाद युवक ने गणेश को फोन कर धमकी दी. उसके बाद रात करीब 9 बजे उसके चाचा पर पूनमचंद व विजयपाल मेघवाल ने लाठी-कुल्हाड़ी से हमला किया.