राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में कहासुनी को लेकर मारपीट, 4 घायल - झगड़े में 4 घायल

चूरू शहर में मामूली कहासुनी को लेकर हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गए. जिनको राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

4 people injured in Churu

By

Published : Aug 10, 2019, 12:11 AM IST

चूरू.शहर के वार्ड 29 में मामूली कहासुनी को लेकर हुई मारपीट में चार जने घायल हो गए. हालांकि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन एक साथ चार जने घायल होने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. जहां बाद में घायलों को राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में लियाकत लुहार की ओर से कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- सीकर में बुजुर्ग व्यापारी से 80 हजार की लूट

क्या है पूरा मामला जानिए
झगड़े की शुरुआत एक दिन पहले गुरुवार को वार्ड 29 में कहासुनी को लेकर हुई थी. उसके बाद में एक बार तो मामला शांत हो गया. लेकिन शुक्रवार को दोपहर बाद दूसरे पक्ष ने लोहारों की दुकान पर आकर उनके साथ मारपीट की. इस झगड़े में चार जने घायल हो गए.

चूरू में मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट

झगड़े की सूचना पर 100 से ज्यादा लोग पहुंचे अस्पताल
मारपीट में चार लोगों के घायल होने के बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया. ऐसे में 100 से ज्यादा लोग आपातकालीन इकाई के सामने इकट्ठे हो गए. एक बार अस्पताल में भी कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

पढ़ें-कांग्रेस सत्ता में मदमस्त है... जनता बेहाल है : उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़

किसी के गंभीर चोट नहीं, ट्रॉमा यूनिट में किया शिफ्ट
मारपीट में किसी भी व्यक्ति के गंभीर चोट नहीं आई. ऐसे में आपातकालीन इकाई में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अस्पताल की ट्रॉमा यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं थानाधिकारी नरेश गैरा का कहना है कि शहर के वार्ड 29 में आपसी कहासुनी के बाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है. लियाकत लोहार ने मामला दर्ज करवाया है. इसमें कुछ लोग उनके चोट आई है. जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details