चुरू. पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में धिरासर गांव में देर रात जमकर लाठियां चली. इस दौरान चार लोग घायल हो गए. जिनके नाम श्रवण, मंजू, तिजु और संतोष हैं. दो पक्षों में हुए इस खूनी संघर्ष के बाद घायलों को राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां आपातकालीन वार्ड में चारों का चिकित्सक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही रतननगर थाना पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची, और घायलों को बयान दर्ज किए.
चुरू: पुरानी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे...3 महिला, 1 पुरुष घायल...8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज... - fight
जिले के रतननगर थानांतर्गत गांव धिरासर में देर रात आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले. इस दौरान एक पक्ष तीन महिलाएं और दूसरे पक्ष का एक पुरूष घायल हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दो गुटों में जमकर चले डंडे
महिला से छेड़छाड़ मामले के बाद पूरा विवाद बढ़ा. मामले ने इतना तूल पकड़ लिए कि दो पक्षों के लोगों आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.