चूरू. जिले के 4 युवा सऊदी अरब के ताबूक शहर में फंसे हुए हैं. इन युवाओं की ओर से फंसे होने का एक वीडियो वायरल करने के बाद चूरू के आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से इनकी स्वदेश वापसी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. कुछ दिन पहले चूरू के ही रोमानिया में फंसे 3 युवकों की स्वदेश वापसी में आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से मदद की गई थी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह कामगार बता रहे हैं कि वे सऊदी अरब की मनवा कंपनी में मजदूरी करने गए थे. उन्हें अब कंपनी की ओर से हकामा (प्रमाण पत्र) नहीं दिया जा रहा है. उनके मेडिकल कार्ड की अवधि भी समाप्त हो गई है. कामगार वायरल हो रहे वीडियो में बीमार होने का भी जिक्र कर रहे हैं. साथ ही वे भारतीय दूतावास से सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.