रतनगढ़ (चूरू). कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों के परिजनों का निधन हो गया था. लेकिन, लॉकडाउन के नियमों के कारण परिजन दिवंगतों का अस्थि विसर्जन करने नहीे जा सके थे. इसके चलते परिजनों को हरिद्वार के लिए निःशुल्क बस उपलब्ध कराई गई. वहीं, अब अस्थि विसर्जन के लिए दूसरे चरण में सोमवार को स्थानीय धनवंतरि नगर से विधायक अभिनेष महर्षि ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.
पढ़ें:प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग
विधायक अभिनेष महर्षि ने बताया कि भामाशाह विकास मालु के आर्थिक सौजन्य से दिवंगतों के परिजनों को रतनगढ़ से हरिद्वार के लिए निःशुल्क बस उपलब्ध कराई जा रही है. अस्थि विसर्जन के दूसरे चरण में सोमवार को 4 बसों में 157 लोगों को रवाना किया गया है. विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि अस्थि विसर्जन जैसे पुण्य कार्य के लिए मालु परिवार द्वारा निःशुल्क बसें उपलब्ध करवाना बेहद प्रशसंनीय और अनुकरणीय कार्य है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों के परिजनों का निधन हुआ है. लेकिन, लॉकडाउन चलते अस्थि विसर्जन नहीं पा रहे थे.
पढ़ें:राजस्थान में बिजली चोरी और छीजत की कार्रवाई के लिए डिस्कॉम को मिलेगी पुलिस की मदद
बता दें कि विधायक अभिनेष महर्षि लॉकडाउन के दौरान आमजन की समस्याओं को लेकर बेहद जागरूक रहे हैं. उन्होंने कई भामाशाहों की मदद से राशन सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए. साथ ही सैनिटाइजर चैंबर लगवाने, कोरोना योद्धाओं का सम्मान और दिवंगतों के अस्थि विसर्जन के लिए निःशुल्क बस उपलब्ध करवाने जैसे कार्यो में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके लिए प्रदेश भाजपा नेताओं ने विधायक अभिनेष महर्षि की तारीफ भी की गई थी.