राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिंकारा हिरण शिकार : फार्म हाउस पर हिरण का मांस पकाकर खा रहे थे...4 आरोपी गिरफ्तार - Sujangarh Deer Hunting

चूरू जिले के सुजानगढ़ में आदतन अपराधियों ने चिंकारा का शिकार कर फार्म हाउस पर पार्टी की. उन्होंने चिंकारा को मारा और उसका मांस पकाकर खाया. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चूरू में चिंकारा हिरण शिकार
चूरू में चिंकारा हिरण शिकार

By

Published : Aug 11, 2021, 7:46 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).चिंकारा हिरण शिकार के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किय है. क्षेत्रीय वन अधिकारी ओकेश यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर तेहनदेसर की रोही स्थित फार्म हाउस पर कार्रवाई को अंजाम दिया.

क्षेत्रीय वन अधिकारी के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी कि तेहनदेसर की रोही में स्थित फार्म हाउस में हिरण का शिकार कर मांस पका कर खाया जा रहा है. इस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ओकेश यादव के नेतृत्व में वनपाल जयकिशन यादव, सहायक वनपाल रामरती मीणा, वनरक्षक राकेश, वनरक्षक वीरेंद्र सिंह ने मौके पर दबिश दी.

पढ़ें- भंवरी देवी हत्याकांड : 9 साल में भी पूरा नहीं हुआ ट्रायल, फैसले में अभी लगेगा लंबा समय

इस कार्रवाई में आरोपी खुमाराम बावरी, कुशाल बावरी, ओमप्रकाश बावरी और हेतराम नायक को गिरफ्तार किया गया. ओकेश यादव ने बताया कि मौके से चिंकारा हिरण की गरदन, कटे हुए तीन पैर, धड़, एक बड़ा चाकू, खून से सनी हुई बाल्टी बरामद की.

चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से चारों को दो दिन के रिमांड पर सौंपे जाने के आदेश दिए गए. यादव ने बताया कि आरोपी पहले भी शिकार के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं और विभिन्न थानों में इनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details