चूरू. सदर थाना पुलिस ने 95 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में कारवाई करते हुए चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है. सदर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि सालासर निवासी शिक्षक नेमाराम ने साल 2020 में सालासर थाने में अपने साथ ठगी का मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ेंः22 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार
उसी मामले की जांच की आंच दिल्ली तक पहुंची और दिल्ली निवासी योगेश शर्मा, सुमित सिंह, देव कुमार और विशाल को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उन लोगो को अपना निशाना बनाते जिनकी (Insurance Policy) बंद हो गयी हो. ऐसे लोगों के (Insurance) कंपनियों से डाटा चुराकर अपना शिकार बनाते थे और पॉलिसी धारक को बंद पड़ी पॉलिसी छूट स्कीम में फिर से चालू करने का ऑफर देते थे.