राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में शिक्षक के साथ 95 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, दिल्ली से 4 आरोपी गिरफ्तार - ऑनलाइन ठगी

चूरू में शिक्षक के साथ साल 2020 में ऑनलाइन ठगी कर 95 लाख रुपए ऐंठने वाले चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए. आरोपी बंद पॉलिसी को चालू करवाने का ऑफर देते थे.

चूरू में ऑनलाइन ठगी, online fraud in churu
ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2021, 10:49 PM IST

चूरू. सदर थाना पुलिस ने 95 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में कारवाई करते हुए चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है. सदर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि सालासर निवासी शिक्षक नेमाराम ने साल 2020 में सालासर थाने में अपने साथ ठगी का मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ेंः22 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार

उसी मामले की जांच की आंच दिल्ली तक पहुंची और दिल्ली निवासी योगेश शर्मा, सुमित सिंह, देव कुमार और विशाल को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उन लोगो को अपना निशाना बनाते जिनकी (Insurance Policy) बंद हो गयी हो. ऐसे लोगों के (Insurance) कंपनियों से डाटा चुराकर अपना शिकार बनाते थे और पॉलिसी धारक को बंद पड़ी पॉलिसी छूट स्कीम में फिर से चालू करने का ऑफर देते थे.

ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आए शातिर आरोपियों ने सालासर निवासी शिक्षक को भी ये ऑफर देकर अपना शिकार बनाया और शिक्षक के साथ 95 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला. थानाधिकारी ने बताया गिरफ्तार आरोपी अच्छे पढ़े लिखे है और इंश्योरेंस कंपनियों में काम कर चुके हैं.

पढ़ेंःपेड़ पर फंदे से लटका मिला लड़के और लड़की का शव

थाना अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी और कॉल सेंटरों से जानकारी जुटाई गयी और आरोपियो तक पहुंचा गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देशभर में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके है और करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details