चूरू. कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब जिले में विकराल रूप धारण करती नजर आ रही है. यहां प्रत्येक दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दूसरी तरफ चिंताजनक बात यह है कि कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्र मुंबई व महाराष्ट्र से प्रवासियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जो जिले के चिकित्सा विभाग और प्रशासन के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में जिले में 37 नए कोरोना के मरीज सामने आए. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बीच रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय भर्तिया अस्पताल स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर कोविड-19 के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा पेम्पलेट्स का वितरण किया गया और जागरूकता सम्बंधी पोस्टर चस्पा किए गए.