राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में कोरोना के 37 नए मामले, सुजानगढ़ में सबसे अधिक मामले - चूरू कोरोना न्यूज

चूरू जिले में कोरोना विकराल रूप धारण कर रहा है. रविवार को जिले में 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बीच रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय भर्तिया अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

corona patient in churu, churu corona news
चूरू में कोरोना के 37 नए मामले

By

Published : Apr 12, 2021, 6:46 AM IST

चूरू. कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब जिले में विकराल रूप धारण करती नजर आ रही है. यहां प्रत्येक दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दूसरी तरफ चिंताजनक बात यह है कि कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्र मुंबई व महाराष्ट्र से प्रवासियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जो जिले के चिकित्सा विभाग और प्रशासन के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

चूरू में कोरोना के 37 नए मामले

रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में जिले में 37 नए कोरोना के मरीज सामने आए. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के बीच रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय भर्तिया अस्पताल स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर कोविड-19 के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा पेम्पलेट्स का वितरण किया गया और जागरूकता सम्बंधी पोस्टर चस्पा किए गए.

पढ़ें-बाड़मेर: पीएम मोदी के अह्वान पर भाजपा का टीकाकरण उत्सव 'जन जागरण अभियान'

रविवार को आए 37 नए संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सुजानगढ़ से 20 आए. जिले में कोविड वैक्सीन की और डोज नहीं आने तक केवल बचाव ही एक उपाय है. सुजानगढ़ उपचुनाव में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना भी जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग नहीं करवा पा रहा है. उपचुनाव के चलते यहां बड़ी बड़ी सभाओं और रैलियों का आयोजन हो रहा है. दूसरे जिलों और राज्यों से यहां लोग आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details