चूरू. जिला नगर परिषद में होने वाले कार्यों में पारदर्शिता रखने के लिए अब तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी. इसके लिए करीब दो लाख रुपए की लागत से नगर परिषद में 36 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, जो जल्द ही शुरू हो जाएंगे.
चूरू में जल्द शुरु होंगे 36 सीसीटीवी कैमरे नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि पार्षदों कर्मचारियों और आमजन से मिल रही शिकायतों के बाद ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद में कभी कर्मचारियों के साथ अभद्रता हो रही थी तो कभी पार्षदों के साथ बदसलूकी की जा रही थी.
बता दें कि इसके अलावा नगर परिषद से कई बार महत्वपूर्ण फाइलों के भी इधर उधर होने की बातें सामने आई थी. ऐसे में अब शहर की नगर परिषद में CCTV कैमरे लग रहे हैं. जिसके बाद बिना भ्रष्टाचार के नगर परिषद में आमजन के कार्य हो भी सकेंगे. यही नहीं नगर परिषद में अब तीसरी आंख लगने के बाद उन कर्मचारियों की भी लापरवाही और मनमर्जी नहीं चलेगी जो जब मन में आया तब आए और जब मन में आय चल पड़े.
पढ़ें-चूरू: खेत में काम करने के दौरान पैर फिसलने से कुंड में गिरी विवाहिता...
ऐसे उन तमाम अधिकारियों और कर्मचारियो को अब समय पर आना जाना पड़ेगा जो अब तक लापरवाही बरत रहे थे. नगर परिषद में होने वाली अब समस्त गतिविधियां सभापति की नजरों में रहेंगी क्योकि CCTV कैमरों का कंट्रोल रूम सभापति के दफ्तर में होगा.