रतनगढ़ (चूरू).रतनगढ़ में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सोने की ज्वेलरी और लाखों रुपए की नकदी बरामद की है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के मुताबिक आरपीएस कैलाश कंवर के नेतृत्व में गठित टीम ने नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान पड़िहारा बस स्टैंड पर दिल्ली नंबर की एक ब्रेजा कार में संदेह होने पर तलाशी ली गई, जिसमें पश्चिम बंगाल के रहने वाले सुशांत मलजी, दिनेश मंडल और दीबयन्दू सहित तीन युवक थे. इनकी कार की तलाशी ली गई तो कार में एक किलो 836 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 10 लाख 47 हजार रुपए नकद मिले.