राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में तापमान को शिकस्त देने की जिद्द में जुटी खाकी, लगाए 3 हजार पौधे - ीोरोेूपोल

चूरू जिले में भीषण गर्मी का तोड़ निकाल 51 डिग्री तापमान को शिकस्त देने की जिद्द पर अड़ी खाकी ने बाकायदा सघन वृक्षारोपण का अभियान छेड़ा है. शनिवार को अपने इस अभियान में खाकी ने एक साथ तीन हजार पेड़ लगाए. चूरू में चलाए गए खाकी के इस महा वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व कर रहे एएसपी प्रकाश चन्द्र शर्मा ने किया.

पुलिस लाइन में लगाए 3 हजार पौधे

By

Published : Jul 6, 2019, 7:10 PM IST

चूरू.अंचल के 51 डिग्री तापमान को शिकस्त देने की जिद्द में लगी खाकी ने शनिवार को अपने महा वृक्षारोपण अभियान के तहत पुलिस लाइन के मैदान में तीन हजार पौधे लगाए.

पुलिस लाइन में लगाए 3 हजार पौधे

वहीं, जानकारों का मानना है की चूरू में भीषण गर्मी पड़ने की बड़ी वजह है, यहां पर्यावरण की कमी. यहां का अधिकतर भू भाग खुला और बंजर है. यहां का निवासी भी पर्यावरण के प्रति गम्भीर नहीं है, जिसके चलते यहां गर्मी में तापमान 51 डिग्री तक दर्ज किया चुका है. मई-जून के महीने में यहां इंसान सड़कों पर निकल नहीं सकता हैं. लोग घरों में दुबके रहते हैं. आसमान से दिनभर अंगारे बरसते रहते है.

ऐसे में भीषण गर्मी का तोड़ निकाल 51 डिग्री तापमान को शिकस्त देने की जिद्द पर अड़ी खाकी ने बाकायदा सघन वृक्षारोपण का अभियान छेड़ा है. शनिवार को अपने इस अभियान में खाकी ने एक साथ तीन हजार पेड़ लगाए.

चूरू में चलाए गए खाकी के इस महा वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व कर रहे एएसपी प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की उनका लक्ष्य दस हजार पौधे लगाना है. जिसके तहत शनिवार को एनसीसी कैडेट्स, आर्मी की तैयारी कर रहे युवा और चूरू पुलिस के जवानों ने मिलकर शनिवार को तीन हजार पौधे लगाए हैं. वहीं, अब खाकी के चलाए इस अभियान की शहर में भी हर कोई प्रसंशा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details