चूरू.जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रक के केबिन में छुपा कर ले जाया जा रहा डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिले में चलाए गए मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत दुधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चूरू से राजगढ़ की तरफ जा रहे ट्रक को रुकवाकर जानकारी ली तो ट्रक में लुधियाना पंजाब निवासी आरोपी अमनदीप, यादविंदर सिंह और जसवीर सिंह मिले. जिनके पास से पुलिस ने डोटा पोस्त चूरा और अफीम जब्त की है.
ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें
ट्रक के केबिन की तलाशी के दौरान पुलिस को 16 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त चूरा और 100 ग्राम अफीम मिली. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दूधवाखारा थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.