चूरू.जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन पहले मंगलवार को जहां 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं बुधवार को 3 नए मामले फिर सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कोविड-19 के कुल 12 एक्टिव मामले हो गए हैं.
बुधवार को तीन जो नए मामले आए हैं. उनमें से एक चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 7 की महिला पॉजिटिव है, तो वहीं दो व्यक्ति जिले के रतननगर कस्बे के वार्ड नंबर दो से है. लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के से जहां प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. तो राहत की बात यह भी है कि यह सभी पॉजिटिव व्यक्ति मौजूदा समय संस्थागत क्वॉरेंटाइन में हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा कम होने की संभावना है. फिर भी एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है.
यह भी पढे़ं-COVID-19: बीते 12 घंटों में 87 लोग कोरोना से संक्रमित, 4,213 पर पहुंचा आंकड़ा, 117 लोग गंवा चुके हैं जान
सभी एक्टिव मरीज प्रवासी
पिछले 5 दिन में मिले 12 कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति प्रवासी हैं. ये सभी सूरत, कोलकाता और दिल्ली से आए हुए हैं. इसके अलावा जिले में जो पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, वे सभी प्रवासियों से ही संक्रमित हुए हैं.