राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 3 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर हुए 12

चूरू जिले में बुधवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर अब यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हो चुका है. वहीं जिले में कुल एक्टिव केस 12 हैं.

चूरू की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan news, churu latest news
चूरू में कोरोना के तीन नए मामले

By

Published : May 13, 2020, 2:04 PM IST

चूरू.जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन पहले मंगलवार को जहां 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं बुधवार को 3 नए मामले फिर सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कोविड-19 के कुल 12 एक्टिव मामले हो गए हैं.

चूरू में कोरोना के तीन नए मामले

बुधवार को तीन जो नए मामले आए हैं. उनमें से एक चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 7 की महिला पॉजिटिव है, तो वहीं दो व्यक्ति जिले के रतननगर कस्बे के वार्ड नंबर दो से है. लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के से जहां प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. तो राहत की बात यह भी है कि यह सभी पॉजिटिव व्यक्ति मौजूदा समय संस्थागत क्वॉरेंटाइन में हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा कम होने की संभावना है. फिर भी एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है.

यह भी पढे़ं-COVID-19: बीते 12 घंटों में 87 लोग कोरोना से संक्रमित, 4,213 पर पहुंचा आंकड़ा, 117 लोग गंवा चुके हैं जान

सभी एक्टिव मरीज प्रवासी

पिछले 5 दिन में मिले 12 कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति प्रवासी हैं. ये सभी सूरत, कोलकाता और दिल्ली से आए हुए हैं. इसके अलावा जिले में जो पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, वे सभी प्रवासियों से ही संक्रमित हुए हैं.

सभी पॉजिटिव रेड जोन से

जिले में सभी प्रवासी पॉजिटिव रेड जोन इलाके से आए हैं. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है कि संक्रमण का कोई बड़ा खतरा नहीं हो. चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन ने सभी प्रवासियों की सैंपलिंग करने और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही होम क्वॉरेंटाइन करने का प्लान बनाया है.

यह भी पढे़ं-कोरोना महामारी : एंटीवायरल दवाएं बनाना इतना जटिल क्यों है?

रतन नगर में लग सकता है कर्फ्यू

रतन नगर में दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन कर्फ्यू लगा सकता है. कल दो पॉजिटिव मामले छापर में आए थे. तो वहां पर भी कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 7 में जो पॉजिटिव मामला पाया गया है, वहां पहले से ही कर्फ्यू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details