राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: लोडेड हथियारों के साथ कार सवार 3 बदमाश गिरफ्तार - Dudhvakhara Police

चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

3 crooks arrested in Churu, Churu Police
कार सवार 3 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2021, 10:23 AM IST

चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और 5 कारतूस जब्त किए हैं.

पढ़ें- बारां अपहरण और दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजगढ़ की ओर से आ रही जयपुर नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर जब कार की तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से पुलिस को कार में यह अवैध हथियार बरामद हुए. पुलिस ने चूरू की पुनियां कॉलोनी निवासी विक्रम उर्फ विक्की गोदारा, चूरू निवासी प्रधुम्न सिंह और सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार किया है.

विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हिसार से आ रहे थे. आरोपियों ने यह अवैध हथियार कहां से खरीदे और कहां वारदात को अंजाम देने जा रहे थे अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. गिरफ्तार आरोपी विक्रम उर्फ विक्की गोदारा और प्रधुम्न के खिलाफ पहले से करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details