रतनगढ़ (चूरू). शहर में स्थित उप कारागृह का गुरुवार को एसडीएम शिवपाल जाट ने निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. जिला कलेक्टर के आदेश पर ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत तीन सदस्यों की टीम ने उपकारागृह का निरीक्षण किया. एसडीएम शिवपाल जाट, एएसपी सीताराम माहिच एवं तहसीलदार धीरज झाझड़िया की टीम ने निरीक्षण किया.
एसडीएम शिवपाल जाट ने कैदियों से जेल में आ रही समस्याओं व सुविधाओं के बारे में चर्चा कर जानकारी ली. इस दौरान एसडीएम शिवपाल जाट को जेल में क्षमता से अधिक 55 संख्या कैदियों की होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को लिख दिया गया है. शीघ्र ही शिफ्ट करवा दिया जाएगा, जबकि काफी समय से इस जेल में क्षमता से अधिक कैदी रह रहे हैं, जो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.