राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑपरेशन आउट के तहत 3 सदस्यीय टीम ने किया रतनगढ़ उप कारागृह का निरीक्षण - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

चूरू के रतनगढ़ में स्थित उप कारागृह का गुरुवार को एसडीएम शिवपाल जाट ने निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. जिला कलेक्टर के आदेश पर ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत तीन सदस्यों की टीम ने उपकारागृह का निरीक्षण किया. एसडीएम शिवपाल जाट, एएसपी सीताराम माहिच एवं तहसीलदार धीरज झाझड़िया की टीम ने निरीक्षण किया.

Ratangarh Sub Jail, Operation Flash Out
ऑपरेशन आउट के तहत 3 सदस्यीय टीम ने किया रतनगढ़ उप कारागृह का निरीक्षण

By

Published : Mar 5, 2021, 6:47 AM IST

रतनगढ़ (चूरू). शहर में स्थित उप कारागृह का गुरुवार को एसडीएम शिवपाल जाट ने निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. जिला कलेक्टर के आदेश पर ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत तीन सदस्यों की टीम ने उपकारागृह का निरीक्षण किया. एसडीएम शिवपाल जाट, एएसपी सीताराम माहिच एवं तहसीलदार धीरज झाझड़िया की टीम ने निरीक्षण किया.

ऑपरेशन आउट के तहत 3 सदस्यीय टीम ने किया रतनगढ़ उप कारागृह का निरीक्षण

एसडीएम शिवपाल जाट ने कैदियों से जेल में आ रही समस्याओं व सुविधाओं के बारे में चर्चा कर जानकारी ली. इस दौरान एसडीएम शिवपाल जाट को जेल में क्षमता से अधिक 55 संख्या कैदियों की होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को लिख दिया गया है. शीघ्र ही शिफ्ट करवा दिया जाएगा, जबकि काफी समय से इस जेल में क्षमता से अधिक कैदी रह रहे हैं, जो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव कल, छह पदों के लिए 3306 अधिवक्ता करेंगे मतदान

कोरोना काल तथा इस गर्मी के समय में कैदियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे कर निरीक्षण कर खानापूर्ति कर लेते हैं. इस दौरान एसडीएम के साथ सुजानगढ़ एडिशनल एसपी सीताराम माहिच, रतनगढ़ डीएसपी सालेह मोहम्मद एवं तहसीलदार धतहसील दार धीरज झांझडिया, सीआई सहित पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान एसडीएम शिवपाल जाट को जेल में क्षमता से अधिक 55 संख्या कैदियों की होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को लिख दिया गया है. शीघ्र ही शिफ्ट करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details