चूरू. जिले की सदर थाना और दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कारवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 336 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की इस कारवाई में दो डोडा पोस्त तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
पढ़ेंःराजस्थान में बिजली संकट: सरकार के वादों का बोझ ढो रही डिस्कॉम, सरकार पर 20 हजार करोड़ का बकाया
सदर थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि कारवाई में अवैध डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो कार को एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया गया है. जब्त अवैध डोडा पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है.
पुलिस ने रतननगर निवासी लोकेश पूनिया को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच रतन नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा को सौंप दी है. पुलिस की अबतक की कार्रवाई में सामने आया है कि जिस स्कॉर्पियो कार से तस्कर डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे वह स्कॉर्पियो कार भीलवाड़ा से चोरी हुई है.