राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः 336 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए - अवैध मादक पदार्थों की तस्करी

चूरू में पुलिस ने 336 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त अवैध डोडा पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है.

अवैध डोडा पोस्त, illegal doda poppy
अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 4:48 PM IST

चूरू. जिले की सदर थाना और दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कारवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 336 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की इस कारवाई में दो डोडा पोस्त तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

पढ़ेंःराजस्थान में बिजली संकट: सरकार के वादों का बोझ ढो रही डिस्कॉम, सरकार पर 20 हजार करोड़ का बकाया

सदर थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि कारवाई में अवैध डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो कार को एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया गया है. जब्त अवैध डोडा पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है.

336 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त

पुलिस ने रतननगर निवासी लोकेश पूनिया को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच रतन नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा को सौंप दी है. पुलिस की अबतक की कार्रवाई में सामने आया है कि जिस स्कॉर्पियो कार से तस्कर डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे वह स्कॉर्पियो कार भीलवाड़ा से चोरी हुई है.

सदर थाना अधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. पुलिस जब तस्करों के पीछे गई तो आरोपियों ने अपना रूट बदल लिया और पुलिस को चकमा देने के लिए डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो कार को तस्करों ने बुंटिया डाबला रोड की ओर मोड़ लिया.

पढ़ेंःगुजरात के 5 सितारा होटल से पकड़ा गया कुख्यात शराब तस्कर, प्रत्याशियों के लिए की गई बाड़ेबंदी में छिपा था बदमाश

एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर कार को चालक पिथिसर की ओर ले जाकर फरार हो गया. किसी तरह पुलिस ने कार को पकड़ा और जब्त किया. जब्त स्कार्पियो कार में तस्करों ने सीट हटाकर कार में 24 कट्टों में अवैध डोडा पोस्त का चूरा भरा हुआ था.

डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो कार को एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर कार को आरोपी ड्राइवर गांव की पिथिसर की ओर ले फरार हो गया पीछा कर रही सदर थाना पुलिस को देख आरोपी कार को खेतों में छोड़ पैदल ही भागने लगा. जिसका पुलिस ने करीब 3 किलोमीटर पीछा किया और उसे गिरफ्तार किया.

Last Updated : Aug 31, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details