चूरू: जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने फौजी पर फायरिंग मामले में कारवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.
थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों ही बदमाशों के खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बुंटिया गांव निवासी अमित उर्फ मितला, किशन उर्फ रिंकू और सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.