चूरू.लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ है. उत्साह के साथ मतदाता वोट देने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
चूरू में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - राजेद्र राठौड़
चूरू में सुबह से जिले मे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ है. महिलाओं व युवाओं में भारी उत्साह
आठ विधानसभा क्षेत्र वाले चूरू संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने भी चूरू के मदीना मुसाफिर खाना बूथ संख्या 143 में अपना मतदान किया. वहीं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने चूरू के राजकीय शारदा विद्यालय में अपने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान केंद्रों में सुबह से ही भीड़ देखी गई. मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर कड़ी पुलिस सुरक्षा भी चाक चौबंद रही. मुस्लिम वर्ग की महिला मतदाताओं में भी मतदान को लेकर जागरूकता देखी गई.
वहीं मतदान करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने चूरू में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हम भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे.