राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Update: चूरू में कोरोना के 337 में से 285 मरीज हुए ठीक - Corona update in Churu

चूरू में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में प्रशासन कोरोना कंट्रोल को लेकर अलर्ट है. वहीं आम लोगों में चिंता भी बढ़ रही है. जिले में कुल 337 कोरोना संक्रमितों में से 285 ठीक हो गए हैं तो वहीं 52 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

rajasthan news, huru news, राजस्थान न्यूज, चूरू न्यूज
चूरु में कोरोना के 337 में से 285 मरीज हुए ठीक, जिले में 52 केस एक्टिव

By

Published : Jul 6, 2020, 9:02 PM IST

चूरू. जिले में कोविड-19 के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में जहां प्रशासन कोरोना कंट्रोल को लेकर अलर्ट है, वहीं आम लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. वहीं राहत की खबर यह भी है कि जिले में ज्यादातर कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं.

जिले में कुल 337 कोरोना संक्रमितों में से 285 मरीज ठीक हो गये हैं, तो वहीं कोरोना के एक्टिव केस 52 हैं. बता दें कि कोविड-19 के अब तक जिले में 12,202 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

वहीं जिले में दो व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में कोरोना संदिग्ध संक्रमितों की सैंपलिंग का काम लगातार जारी है. वहीं चिकित्सा विभाग की जिले में आ रहे प्रवासियों पर खास नजर है और उसके बाद प्रवासियों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. बता दें कि कोविड-19 को लेकर जिले में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

जिले में कोविड 19 के ज्यादातर प्रवासी पॉजिटिव...

जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों में से ज्यादातर पॉजिटिव प्रवासी ही आए हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक 337 कोरोना पॉजिटिव में से 301 संक्रमित प्रवासी है. वहीं कोविड-19 पॉजिटिव के आंकड़ें बता रहे हैं कि जिले के जिस ब्लॉक में प्रवासी ज्यादा आए हैं वहां पर कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैला है.

पढ़ें:जयपुर: कोरोना के चलते 47 थाना इलाकों के 191 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

राहत की बात यह कि कोरोना पॉजिटिव क्वारेंटाइन होने से सामुदायिक संक्रमण नहीं फैला वर्ना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता था. वहीं चिकित्सा विभाग ने संभावित संक्रमितों को तुरंत क्वारेंटाइन किया. बता दें कि प्रवासियों की बड़ी संख्या में सैंपल लिए गए हैं. जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित मिले उनके संपर्क में आए हैं उन व्यक्तियों के सैंपल लिया गया और इलाके में सघन सर्वे किया गया.

ब्लॉकवार में कोरोना संक्रमितों की संख्या...

जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रवासी सरदारशहर में 117 है. वहीं रतनगढ़ में 58, सुजानगढ़ में 56, चूरू में 47, तारानगर में 14, व राजगढ़ में पांच कोरोना पॉजिटिव प्रवासी है.

राजस्थान में कोरोना अपडेट...

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं सोमवार को 99 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 263 पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details