चूरू. जिले के रतननगर थाना के एक गांव की महिला ने पड़ोसी युवक पर शराब के नशे में उसके साथ हैवानियत करने का मामला दर्ज करवाया है. महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है.
दर्ज करवाए मामले में बताया कि 18 जून की शाम जब उसकी सास और बेटी दूध लाने और उसका पति किसी दूसरे गांव गया था, तभी पड़ोसी युवक शराब के नशे में धुत घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि आरोपी पड़ोसी युवक उसका धर्म का भाई बना हुआ था. जिसने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 376 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है.