चूरू.जिले में शनिवार को एक साथ 28 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें से 27 पॉजिटिव केस अकेले सुजानगढ़ तहसील से हैं. जिले की सुजानगढ़ तहसील के सभी कोरोना संक्रमित एक मृत्यु भोज में शामिल हुए थे.
सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले में सैम्पलिंग बढ़ाई गई है. शुक्रवार को यहां 858 लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. इनमें से 28 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया 27 संक्रमित सुजानगढ़ से होने के अलावा 1 अन्य भी शामिल है. यह भी बताया कि सुजानगढ़ में कोरोना विस्फोट होने के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों के वार्ड चिन्हित कर उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी.
पढ़ेंःअलवर में लगा 2 दिनों का लॉकडाउन, बाजार दिखे सूने
सफाईकर्मियों की रिपोर्ट नेगिटिव
बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गौरी ने बताया कि कम्युनिटी स्प्रेडिंग चेक करने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम ने भीड़भाड़ वाले दफ्तर चिन्हित कर यहां के अधिकारी और कर्मचारियों के सैंपल लिए थे. उन्होंने बताया कि चूरू नगर परिषद में शुक्रवार को सफाईकर्मियों सहित 225 सैंपल लिए गए थे. सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
29 को किया डिस्चार्ज
जिला मुख्यालय के कन्या छात्रावास के क्वॉरेंटाइन सेंटर से 29 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. डॉक्टर इमरान गौरी ने बताया कि ये सभी लोग वंदे भारत मिशन के तहत यहां दूसरे देशों से आए थे. सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को नेगिटिव आने पर इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.