चूरू. जिले में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से सोमवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर अन्य राज्यों और राजस्थान के अन्य जगहों से आए लोग हैं.
इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है. वहीं, 27 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है.
पढ़ें:अनलॉक को भी लॉकडाउन की तरह गंभीरता से लेंः सीएम गहलोत
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि सरदारशहर तहसील के 16, बिदासर के 7, रतनगढ़ के 3 और चूरू के दूधवाखारा गांव के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला कलेक्टर संदेश नायक के मुताबिक बिदासर के 7 कोरोना मरीज प्रवासी हैं. ये सभी दिल्ली और मुंबई से यहां आए हैं. चूरू शहर में कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति हरियाणा के पटौदी से यहां आया था. वहीं, सरदारशहर तहसील के खेजड़ा गांव के 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.