चूरू. जिले में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमित जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं. जिले में कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 332 पहुंच गई हैं. वहीं 269 व्यक्ति ठीक भी हो गए हैं. चूरू के सरदारशहर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. सरदारशहर में 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि सबसे कम 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज राजगढ़ से सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार सैम्पलिंग कर रही है. जिले में अब तक कुल 11966 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके है. जिनमें से 11240 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं कोरोना वायरस के चलते 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पढ़ें:जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा