राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 269 कोरोना मरीज हुए ठीक, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 332 - corona positive in churu

चूरू जिले में अबतक 269 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 332 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा 127 कोरोना के केस सरदारशहर से सामने आए हैं. वहीं सबसे कम 6 केस राजगढ़ में निकले हैं.

churu news,  rajasthan news,  corona virus,  corona positive,  coroan case in churu,  corona positive in churu
चूरू में 269 कोरोना मरीज हुए ठीक

By

Published : Jul 4, 2020, 7:40 PM IST

चूरू. जिले में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमित जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं. जिले में कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 332 पहुंच गई हैं. वहीं 269 व्यक्ति ठीक भी हो गए हैं. चूरू के सरदारशहर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. सरदारशहर में 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि सबसे कम 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज राजगढ़ से सामने आए हैं.

चिकित्सा विभाग कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार सैम्पलिंग कर रही है. जिले में अब तक कुल 11966 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके है. जिनमें से 11240 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं कोरोना वायरस के चलते 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें:जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

जिले में कहां कितने कोरोना पॉजिटिव केस हैं?

चूरू में सबसे ज्यादा 127 कोरोना पॉजिटिव मामले सरदारशहर से सामने आ चुके हैं. वहीं राजगढ़ से 6, रतनगढ़ में 53, सुजानगढ़ में 61 व तारानगर में 20 और चूरू शहर में 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से अधिकतर कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं.

जिले में कोविड-19 के 332 पॉजिटिव में से 281 व्यक्ति चूरू के प्रवासी हैं. जो लगातार देश के विभिन्न हिस्सों से जिले में आ रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग लगातार सैम्पलिंग कर रहा है. और कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री पता कर संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर रहा है. जिले में अब तक 11918 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details