चूरू. जिले में शनिवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए 11 लोगों में से 10 लोग प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से चूरू जिले में आए थे. जिले में 11 नए मामले मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 245 पर पहुंच गई है.
वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. शनिवार को पॉजिटिव आए लोगों में जिले की रतनगढ़ तहसील के 2, सरदारशहर तहसील के 6, साहवा, बिदासर और कातर के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें-उदयपुर में 7 नए संक्रमित मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 641
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया, कि रतनगढ़ तहसील के 2 व्यक्ति में से एक व्यक्ति यहां के वार्ड संख्या 33 का है, जो भिवंडी महाराष्ट्र से यहां आया था. इसी प्रकार रतनगढ़ का एक व्यक्ति वार्ड संख्या 9 का है जो पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में रहा है. सरदारशहर के 6 पॉजिटिव व्यक्तियों में से 2 व्यक्ति सरदारशहर के वार्ड संख्या 34 से है और एक व्यक्ति वार्ड संख्या 35 का है. उन्होंने बताया कि यह सभी व्यक्ति मुंबई, गाजियाबाद, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली से लौटे हैं.
नायक ने बताया कि इसके अलावा एक व्यक्ति तारानगर तहसील के साहवा गांव का है, जो दिल्ली से लौटा है. इसी प्रकार एक व्यक्ति बिदासर के वार्ड संख्या 6 का निवासी है, जो दिल्ली से लौटा है. वहीं, एक व्यक्ति सुजानगढ़ के कातर बड़ी गांव का है जो कोलकाता से लौटा है.
प्रदेश का कुल आंकड़ा
प्रदेश में शनिवार को 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आकड़ा 14,537 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही 4 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है और कुल मौत का आंकड़ा 337 पर पहुंच गया है.