राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में किसानों को 240 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जाएगा, 15 अप्रैल से होगा शुरू - churu news

चूरू के किसानों को वर्ष 2020-21 में ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जाएगा. साथ ही किसानों को 240 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली बांटा जाएगा. इस वर्ष किसानों को खरीफ फसल के तहत 25% तक फसली ऋण बढ़ा कर दिया जाएगा. वहीं जिले के नये किसानों को भी फसली ऋण से जोड़ा जाएगा.

ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण,  चूरू में किसानों को राहत,  चूरू में अल्पकालीन फसली ऋण,  farmers in Churu,  churu news,  rajasthan news
ब्याज मुक्त फसली बांटा जाएगा

By

Published : Apr 14, 2020, 4:54 PM IST

चूरू.जिले के किसानों को वर्ष 2020-21 में ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जाएगा. खरीफ सीजन में ऋण वितरण की शुरुआत 16 अप्रैल से होगा. वहीं प्रदेश के 25 लाख किसानों को 16 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण मिलेगा.

पढ़ेंःनोडल अधिकारी ने नगर निगम को सेनेटाइजेशन कार्यक्रम जारी करने के दिए निर्देश, अब करना होगा ये 'खास' काम

इस वर्ष किसानों को खरीफ फसल के तहत 25% तक फसली ऋण बढ़ा कर दिया जाएगा. वहीं जिले के नये किसानों को भी फसली ऋण से जोड़ा जाएगा. लॉकडाउन के चलते किसानों को कृषि कार्यों में कम से कम परेशानी हो, इसको ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.

चूरू में किसानों को 240 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जाएगा

किसानों से सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल के बजाय 40 क्विंटल की जा सकेगी. केंद्र सरकार की ओर से यह अनुमति दी गई है. 25 क्विंटल की तुलाई के सीमा के कारण किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग की गई थी. चूरू में एक मई से खरीद प्रारंभ होगी. वहीं सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपये प्रति क्विंटल और चने का समर्थन मूल्य 4875 रुपये प्रति क्विंटल है.

पढ़ेंःलॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन

बता दें कि किसानों को फसली ऋण आवंटन के दौरान और सरसों-चने की खरीद के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. राज्य सरकार की ओर से संबंधित बैंकों और कृषि अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details