चूरू.सिद्धमुख थाना क्षेत्र के गांव कसूम्बी में 24 वर्षीय युवक के साथ बेरहमी का (youth in churu beaten brutaly) मामला सामने आया है. युवक को आरोपियों ने खेजड़ी के पेड़ से बांधकर हॉकी, डंडों और लाठियों से पीट-पीटकर उसके हाथ-पैर तोड़ कर अधमरा कर दिया. युवक को लहूलुहान हालत में राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पढे़ं-History sheeter killed in Jaipur: शराब पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या
पुरानी रंजिश में निकाला बदला : सूचना पर सिद्धमुख थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल युवक से बयान लेकर आगे की कारवाई की जाएगी. मारपीट में गम्भीर रूप से घायल हुए 24 वर्षीय शेर सिंह ने बताया कि गांव के ही आरोपी जय सिंह, सुरेंद्र सिंह, देबू सिंह, गिरवर सिंह, सहित तीन चार अन्य ने पहले घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट की.
इसके बाद उसे अपने घर ले जाकर खेजड़ी के पेड़ से बांधा और हॉकी, डंडों से उस पर ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया. हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.