तारानगर (चूरू).तारानगर क्षेत्र के गांव जिगसाना टिब्बा में बुधवार दोपहर हुए हादसे में सास, बहू और बेटा घर में लगी आग से बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें गंभीर हालत में तारानगर निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां विवाहिता अलका कंवर को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां और बेटे को रेफर किया गया, जिन्हें परिजन हिसार ले गए.
जानकारी के मुताबिक बहू अलका कंवर, सास विनोद कंवर कमरे में थीं. कमरे में अचानक आग लग गई और तेजी से पूरे कमरे में फैल गई. मां और पत्नी को बचाने प्रदीप सिंह कमरे में घुसा तथा वो भी आग की लपटों में घिर गया. प्रदीप के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग भागकर घटना स्थल पर पर आए और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने तक कमरे में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस थाने में दी गई, जिस पर थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं डीएसपी रामप्रताप विश्नोई भी घटना स्थल पर पहुंचे.