राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: घर में आग लगने से 23 साल की विवाहिता की मौत, 2 की हालत गंभीर - Home catches fire

चूरू के तारानगर में बुधवार दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर के तीन परिवार झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां 23 साल की विवाहिता अलका कंवर की मौत हो गई.

आग लगने से सामान जल गया, घर में आग लगने से झुलसे, आग लगने से झुलसना, churu news, taranagar news, House fire, Scorching fire, Home catches fire
घर में आग लगने से महिला की मौत

By

Published : Nov 26, 2020, 12:43 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:33 AM IST

तारानगर (चूरू).तारानगर क्षेत्र के गांव जिगसाना टिब्बा में बुधवार दोपहर हुए हादसे में सास, बहू और बेटा घर में लगी आग से बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें गंभीर हालत में तारानगर निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां विवाहिता अलका कंवर को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां और बेटे को रेफर किया गया, जिन्हें परिजन हिसार ले गए.

घर में आग लगने से महिला की मौत

जानकारी के मुताबिक बहू अलका कंवर, सास विनोद कंवर कमरे में थीं. कमरे में अचानक आग लग गई और तेजी से पूरे कमरे में फैल गई. मां और पत्नी को बचाने प्रदीप सिंह कमरे में घुसा तथा वो भी आग की लपटों में घिर गया. प्रदीप के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग भागकर घटना स्थल पर पर आए और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने तक कमरे में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस थाने में दी गई, जिस पर थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं डीएसपी रामप्रताप विश्नोई भी घटना स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:जालोर: सुभाष मार्केट में फैंसी आइटम शॉप में लगी आग...सामान और नकदी राख

मृतका अलका कंवर के शव को पुलिस ने सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम पीहर पक्ष के आने पर करवाया जाएगा. समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था. थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि दोपहर में एक निजी अस्पताल से फोन पर सूचना मिली कि घर में आग लगने की वजह से झुलसे तीन लोगों को अस्पताल लाया गया है, जिसमें गंभीर घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस सूचना पर पहुंची और मृतका के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details