राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: चहेते राजनेता को मंत्री पद दिलाने की मांग, फैन ने मुख्यमंत्री को लिखना शुरु किए 21 हजार पोस्टकार्ड - Churu District Headquarters

चूरू के जिला मुख्यालय पर एक राजनेता के प्रति एक शख्श की दीवानगी ऐसी है की उसने 21 हजार पोस्टकार्ड लिखने का काम शुरू किया है. यह शख्स 21 हजार पोस्टकार्ड अपने हाथों से लिख कर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को भेज अपने चहेते राजनेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की मांग कर रहा है.

राजेंद्र राजपुरोहित, CHURU LATEST NEWS
गहलोत को लिखे 21 हजार पोस्टकार्ड

By

Published : Feb 2, 2020, 10:27 PM IST

चूरू. शहर के एक शख्स की अपने नेता के प्रति दीवानगी ऐसी है कि वह दिन-रात लग कर 21 हजार पोस्टकार्ड अपने हाथों से लिख कर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को भेजने में जुट गए हैं. उनकी मांग है कि उनके चहेते राजनेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाए.

गहलोत को लिखे 21 हजार पोस्टकार्ड

दरअसल, चूरू के राजेंद्र राजपुरोहित पेशे से एडवोकेट है वकालत करते हैं. कोर्ट से घर आने के बाद जो समय मिलता है उसमें उन्होंने कुछ खास पोस्टकार्ड लिखने शुरु कर दिए हैं. हालांकि राजपुरोहित सीधे तौर पर किसी पार्टी या संगठन से नहीं जुड़े है, लेकिन वह चूरू के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के पुत्र और चूरू लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया के बड़े फैन हैं और उन्हें गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया से प्रभावित हुए राजपुरोहित का तर्क है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और चूरू में भाजपा का विधायक है. ऐसे में जिले का विकास कैसे होगा. अगर रफीक मंडेलिया को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाता है तो समुचित शेखावाटी का विकास होगा और इसका फायदा प्रदेश की गहलोत सरकार को भी मिलेगा.

पढ़ें- DGP भूपेन्द्र सिंह ने सादुलपुर थाने के नए भवन का किया लोकार्पण

बता दें कि रफीक मंडेलिया विधानसभा चुनाव में चूरू विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी थे जो वर्तमान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से चुनानव हार गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव में रफीक मंडेलिया भाजपा के राहुल कस्वां के आगे चुनाव जीतने में नाकाम रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details